प्रतिभा खोज परीक्षा में अलग-अलग केंद्रों पर 5000 से अधिक के छात्र-छात्राएं हुए शामिल

प्रतिभा खोज परीक्षा में अलग-अलग केंद्रों पर 5000 से अधिक के छात्र-छात्राएं हुए शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

9वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को संपन्न हुआ।जिसमे जिले भर से लगभग 5000 से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओ नें सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए। आयोजन समिति के सचिव शशि कान्त ने बताया की इस बार परीक्षा जिला के 7 केंद्रों पर आयोजित की गई थी,

जिसमें उच्च विद्यालय अमनौर,उच्च विद्यालय परसा, श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी, बिशेश्वर सेमिनरी छपरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचड़ौर, उच्च विद्यालय मढ़ौरा, तथा उच्च विद्यालय मकेर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था ।

इस बार ग्रुप A,B,C,D और E पांच ग्रुप में परीक्षा आयोजित किया गया। ग्रुप A में जहां दशम वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए वहीं ग्रुप B में नवम वर्ग के विद्यार्थी ग्रुप C में 8 क्लास के विद्यार्थी ग्रुप D में 7 क्लास के विद्यार्थी तथा ग्रुप E में 4,5 तथा 6 के विद्यार्थी शामिल हुए।

7,8,9 तथा 10 वर्ग का प्रश्न सिलेबस पर आधारित था जिसमें विज्ञान,गणित ,सामाजिक विज्ञान ,हिंदी ,अंग्रेजी के प्रश्न पूछे गए साथ ही कुछ जीके के भी प्रश्न थे ।वही ग्रुप E का प्रश्न नवोदय और सैनिक विद्यालय के प्रश्नों के पैटर्न पर आधारित था। हैl

आयोजन में मुख्य रूप से राजीव रंजन सिंह, पप्पू कुमार सिंह, राजन सिंह अनीश कुमार,चंद्र प्रकाश, जितेंद्र सिंह, रामप्रवेश पंडित ,संजय शर्मा ,छ समेत कई शिक्षकों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़े

गोरेयाकोठी विधायक ने नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय में 1 करोड़ 59 लाख की  लागत से बनने वाले 12 कमरो का किया शिलान्‍यास

नियोजित एवं वितरहित शिक्षकों के अधूरे कार्य होंगे पूरे : आनंद पुष्कर

नियमावली के अनुसार सारण में शिक्षकों का स्थानांतरण अविलंब हो : सुजीत कुमार

सिधवलिया की खबरें : उत्पाद अधिनियम के मामले में आरोपित गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!