दूसरे दिन मांसिक जांच परीक्षा में 52 सौ से अधिक छात्र हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों में आयोजित मांसिक परीक्षा के दूसरे दिन
मंगलवार को कुल 5 हजार 245 छात्र परीक्षा में शामिल हुए । 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलने वाली इस मांसिक परीक्षा आयोजित होगी ।
बी ई ओ श्रवण कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 उच्च विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जा रही है । जिसमे सात उच्च उच्च विद्यालय तथा 14 उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है । उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ
आयोजित की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि सभी उच्च विद्यालयों में परीक्षार्थी की संख्या 7 हजार 237 है । जिसमे 5 हजार 245 छात्र परीक्षा में शामिल हुए है । उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सँख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि चार पालियो में परीक्षा आयोजित हो रही है । परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया । वर्ग 9 एवं 10 में प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई ।
यह भी पढ़े
डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने
कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन
भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!
दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया
सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे