योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 6000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
क्यूज प्रतियोगिता बिगत बीस वर्षो से शिक्षक अखिलेश्वर पाण्डेय द्वारा आयोजित किया जाता है
प्रतियोगिता के माध्यम से कई दर्जन छात्रों ने देश के विविन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
जलालपुर योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित योगी बाबा सिल्वर जुबली सारण प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के सोमवार को हुई परीक्षा मे दो दर्जन से अधिक केदो पर छः हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।इसकी जानकारी देते हुए योगी बाबा क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी ने बताया कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलो में एक साथ यह परीक्षा आयोजित की गई।
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के कोपा, जलालपुर बनकटा,मुसेहरी देवरिया,साधपुर बाजार. हसुलाही, मंगोलापुर,रिवीलगंज प्रखंड के मैनपुरा, मांझी प्रखंड के मरहां, एकमा प्रखंड के योगियां, लहलादपुर प्रखंड के तेलछा,बनियापुर प्रखंड के धनगडहां, पुछरी मसरख के गंगौली दुमदुमा,सोनपुर प्रखंड के मिर्जापुर, सुल्तानपुर गोविंदचक,दिघवाडा प्रखंड के मलखाचक,परसा प्रखंड के छपरा शहर के रतनपुरा,शिव बाजार,मगाईडीह, नैनी, परसा प्रखंड के बनौता वही सिवान जिले के जिला के जीरादेई तथा मैरवा के कबीरपुर गोपालगंज के महुंअवां पंचदेवरी तथा एकडेरवा गोपालगंज सदर में आयोजित की गई। वही उन द्वय ने बताया कि सारण जिले के आधा दर्जन केन्द्रो पर 11सितम्बर को भी परीक्षा ली जाऐगी।
इस परीक्षा में से चयनित प्रतिभागियो को सितम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।सारण प्रमंडल के 12 बेस्ट टीचर्स,सामाजिक कार्यकर्ताओं,खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद
सोमवार की सुबह दहल उठा पटना का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी
फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु
सिसवन की खबरें : सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि