बिहार में डेंगू के डंक से अब तक 6000 से ज्यादा पीड़ित!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में डेंगू के कुल 186 मरीज मिले। इसमें सिर्फ पटना के 95 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 22 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 6074 हो गई है। इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 3015 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बता दें कि 186 नए डेंगू मरीज में नवादा में, 11 मुजफ्फरपुर में, 9 पूर्वी चंपारण में, 8 बेगूसराय में, 8 गया में 7 और गोपालगंज में 7 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले सभी जिलों को डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट किया था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड, जिला अस्पताल में 5 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 2-2 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा गया है।
बिहार में इस साल डेंगू के रिकॉर्ड मरीज मिले थे। 21 अक्टूबर को एक दिन में डेंगू के 234 मरीज मिले थे। गंभीर बात यह भी है कि इनमें से 126 डेंगू पीड़ित तो पटना में मिले थे। पटना का संपतचक और फुलवारीशरीफ डेंगू का नया हॉट स्पॉट बन रहा है। इसके अलावा चिकनगुनिया के मरीज भी मिल रहे हैं। हालांकि, 20 अक्टूबर को बिहार में डेंगू के सिर्फ 07 मरीज मिले थे। इससे पहले 19 अक्टूबर को 198, 18 अक्टूबर को 198, 17 अक्टूबर को 167, 16 अक्टूबर को 117 और 15 अक्टूबर को 146 मरीज मिले थे।
पैरासिटामोल का ओवरडोज बना परेशानी का कारण
इस मौसम में जाड़ा के साथ मरीजों को हाई फीवर 102 ससे 104 डिग्री तक का बुखार रह रहा है. बुखार कम करने के लिए मरीज पैरासिटामोल का डोज निर्धारित मात्रा से ज्यादा ले लेते हैं. इस कारण उनको लिवर में भी कुछ परेशानी होने लग रही है. ऐसे में उल्टी की शिकायत होने लगती है. ऐसे मरीज ही अस्पताल में ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने ऐसे मरीजों को पानी की पट्टी से सिर और पैरों को ठंडा रखने तथा पूरे शरीर को भींगे कपड़े से पोंछने की सलाह दी. बावजूद इसके बुखार कम ना हो तो नजदीकी फिजिशियन से दिखाने की सलाह दी. खुद से अथवा दुकानदारों से दवा लेकर खाने से बचने की सलाह दी है.
- यह भी पढ़े………..
- क्या प्रशांत किशोर के जनसुराज का सूत्र जाति है?
- जन सुराज ने बेलागंज में बदला अपना उम्मीदवार, मो अमजद होंगे जन सुराज के प्रत्याशी
- क्या आतंकी पन्नू की हत्या में बड़ा पेंच है?
- चक्रवाती तूफान से सब है भयभीत,कैसे?