मुजफ्फरपुर में एक दर्जन से ज्यादा मृत कौवा मिले, बर्ड फ्लू की
आशंका
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुजफ्फरपुर के लीची बगान में एक दर्जन से ज्यादा कौवों की मौत से हड़कंप मच गया. कौवों की मौत की खबर फैलते ही फौरन पशुपालन विभाग को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि जिले के करजा थाने के रेपुरा गांव में किसान सत्येंद्र सिंह के लीची बगान में कौवों को छटपटाकर मरते देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी आंखों के सामने कौवे जमीन पर छटपटाते हुए गिर रहे थे.
लीची बागान में एक के बाद एक दर्जनभर से ज्यादा कौवों की मौत के बाद ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका फैल गई है. रेपुरा गांव के किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मरने से पहले कौवे काफी छटपटा रहे थे. उन्होंने बताया कि लीची के बाग में रोज सुबह बड़ी तादाद में कौवे आते हैं. लेकिन मंगलवार की सुबह सत्येंद्र को अचानक कुछ बदलाव महसूस हुआ. उन्होंने बताया कि जब वे बाग में पहुंचे तो देखा कि कई कौवे जमीन पर छटपटाते हुए गिर रहे थे और देखते ही देखते उनकी मौत हो रही थी. किसान ने बताया कि कौवों की मौत से आशंकित होकर उन्हेोंने तत्काल मड़वन प्रखंड के बीडीओ, सीओ और पशुपालन विभाग को सूचना दी.
किसान की सूचना को लेकर जिले के पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा है कि कौवों की मौत की जानकारी मिली है. जिस लीची बगान से यह खबर आई है, वहां पर जांच टीम को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी. पशुपालन पदाधिकारी ने बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़े
बिहार के रहने वाले थे पहले प्रधानमंत्री, चौंक गए तो जान लीजिए- कब ली थी शपथ और कहां हुआ था जन्म
लव मैरेज का दर्दनाक अंत, पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या
भाभी ने देवर को नपुंसक होने का मारा ताना, देवर ने उठाया खौफनाक कदम
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या.
बिहार के नवादा में चाकू से बड़े भाई की जीभ काट डाली.