एक दर्जन से अधिक प्राइवेट फाइनेंश कम्पनिया लॉक डाउन में भी सभा कर पैसा जमा करा रहे
प्राईवेट फाइनेंस कंपनियों पर कोवि ड गाइड लाइन का नहीं दिखता असर
प्रशासन के नजर अंदाज से लगता है कि इन्हें मिली है मुक स्वीकृति
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, एम सावर्ण, भगनवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों के संचालकों पर लॉक डाउन के नियमो का कोई असर नहीं दिखता । इन कम्पनियों के कार्यकर्ता लोगों के खास कर महिलाओं की भीड़ जमा कर सप्ताह में एक से दो दिन मीटिंग करते है तथा लोगों से कोरोना काल मे जोर जबर्दस्ती कर पैसा जमा करा रहे हैं । इन कम्पनियों के कर्मचारियों को लोगों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नही है उन्हें केवल पैसा चाहिये । कर्मचारी घूम घूम कर लोगों की मीटिंग ग्रुप बनाकर करते देखे जा रहे है । उन्हें सोसल डिस्टेंसिंग कोई मतलब नहीं ।स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे ये कम्पनियां अपना कारोबार चला रही है । इनके लिए आपदा गाइड लाइन तथा कोरोना गाइड लाइन का कोई मतलब नही है । स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक तरह लॉक डा उन के कारण लोगों को काम नहीं मिल रहा । व्यवसाय लगभग ठप सा हो गया है ।लोगो को रोटी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है । इस आपदा के समय में इन कंपनियों के कर्मचारी बल पूर्वक पैसा वसूली कर रहे है । जिस तरह से इन प्राईवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा काम किया जा रहा है इससे प्रतीत होता है कि लॉक डा उन में भी इनके कार्य करने को मुक स्वीकृति प्रशासन से मिली है । बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने कहा कि मीटिंग करना वर्जित है । लॉक डाउन का उलंघन कर मीटिंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद