आग लगने से चार दर्जन से अधिक धान लगा बोझा जलकर हो गया राख
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित ख़ोरी पाकर गोविंद गांव में दरवाजे पर रखे गए धान के बोझा में आग लगने से तीस बोझा से अधिक धान जलकर राख हो गई।घटना बुधवार के बीते रात्री की है।पीड़ित किसान सत्येंद्र शर्मा गौतम शर्मा एक मजदुरा है।
लकड़ी के काम करके घर परिवार का लालन पालन करते है।मजदूरी के कारण वे खेतो से धान की फसल काटकर दरवाजे पर एकत्र किए हुए थे,समय मिलने पर थोड़ा थोड़ा पीटते थे।अचानक रात्री में धान के बोझा में आग लग गया,सभी लोग सोए हुए थे।आस पास के लोगो ने आग के बढ़ती लाफ़ देख सोर मचाया,ग्रामीणों ने लोटा बाल्टी के सहारे आग पर काबू करना चाहे लेकिन असफल रहे आग बेकाबू हो गया था,आग ने पूरे फसल को राख बना दिया।
पीड़ित सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि दो बीघा से अधिक का फसल था,जिसमे बटाईदार का भी धान था।वर्षो भर इसी खेत के अनाज से जीविका चलता था, अब कोई सहारा नही रहा।
यह भी पढ़े
रामनगर की बेटी आकांक्षा वर्मा का स्वागत
बाइक सवार पर अपराधियों ने की फायरिंग:बाल-बाल बचा व्यक्ति
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब