अलग अलग गांव में हुई मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक घायल.
श्रीनारद मीडिया,रमेश मिश्रा,पानापुर,सारण (बिहार)
पिछले दो दिनों में थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में हुई मारपीट की घटना में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।सभी घायलो का उपचार पीएचसी पानापुर में किया गय।रविवार को उभवां सारंगपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में पुनम देवी ,सुलय कुमार सिंह घायल हो गए वही कोंध गांव में हुए एक मारपीट की घटना में रजनीश कुमार घायल हो गए।
होली के दिन फकुली गांव में दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षो की ओर से रवि कुमार,तुफान कुमार राय,मोतीलाल राय,गायत्री देवी,हरेंद्र राय,राजू राय,मोख्तार राय,साहेब राय,उमेश राय,महेश राय घायल हो गए।इस घटना में घायल अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर किया गया।विवाद के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिल सकी है।मंगलवार की दोपहर बिजौली गांव में बच्चो के विवाद में रमावती देवी घायल हो गई जिनका उपचार पीएचसी पानापुर में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े…
- पंचायत के मेधावी छात्र,छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा : मुखिया श्रीराम
- पंजवार में रविवार की रात को लगी आग से एक गाय झुलसकर मर गई.
- बिजली के तार व पोल के टूटने से धरहरा कला गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल,उपभोक्ताओं में आक्रोश.
- मुखिया पूनम कुमारी ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ कोरोना का टीका लगवाया.
- 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान.
- बिहार में जमीन खरीद बिक्री में दाखिल खारिज को लेकर होने जा रहा बड़ा बदलाव.