डेढ़ लाख से अधिक मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करेंगे 631 प्रतिनिधियों का चुनाव
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
20 पंचायत वाला भगवानपुर हाट प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 631 विभिन्न पदों के
प्रतिनिधियों का भाग्य का फैसला 1 लाख 57 हजार 596 मतदाता करेगे । यह जानकारी
बी डी ओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डा कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि प्रखंड के 20
पंचायतों में कुल 280 वार्ड है । जिसके लिए छ सहायक बूथों के साथ कुल 286 मतदान
केन्द्र बनाए गए है । उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन का काम सम्पन्न
हो गया है । निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में पंच एवं सरपंच पड़का चुनाव बैलेट
पेपर से होना है । इसके लिए मत पेटियो का संग्रह कार्य शुरू है । जिसकी मरम्मती का जिम्मा
सिंह ट्रेडर्स सिवान के जिम्मे है । उन्होंने बताया कि तत्काल प्रखंड प्रशासन के पास 210 मतपेटियां उपलब्ध है । उन्होंने बताया चुनाव में सभी बूथों पर मतपेटियां भी जाएगी ।
मुखिया , वार्ड सदस्य , बी डी सी तथा जिला परिषद सदस्यों का चुनाव इ वी एम से कराया जाएगा ।
यह भी पढ़े
मोदी सरकार की उपलब्धियों को NSA डोभाल व 25 दिग्गज तानाशाहों ने किया कलमबद्ध.
जल जीवन हरियाली योजना के तहत हरपुरजान में जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा
सीवान में शौच करने गयी चाहत की पोखरे में डूबने से हुई मौत.घर मे मचा कोहराम
बड़कागांव में एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंदा‚ गंभीर रूप से घायल