श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को 1 लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। सुबह दो बजे से ही बाबा के भक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा।सभी शिवभक्त बैरिकेडिंग मे कतारबद्ध होकर अरघा के द्वारा बाबा को जलाभिषेक कर रहे थे।प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए।
श्रावण मास के मौके पर तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवभक्त रविवार की संध्या में ही पहुंचने लगे थे। सिओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धानाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।
मंदिर और मेला में लगा है सीसीटीवी कैमरे
ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर एवं श्रधालुओं कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं ताकि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर बनी रहे।
यह भी पढ़े
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?
भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पहले भी की थी एंट्री की कोशिश