दिव्यांग वोटरों के रूप में एक हजार से अधिक की हुई पहचान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
दिव्यांग वोटरों के पहचान के बाद उनकी सूची सेक्टर स्तर पर तैयार कर सेक्टर पदाधिकारियों
को सौंप दी गई । यह बात बी डी पी डॉ कुंदन ने कही । उन्होंने बताया कि प्रखनदके 20 पंचायतों में लगभग एक हजार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है । जिनकी पहचान बी एल ओ
के माध्यम से किया गया है । उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को ई वी एम से तथा बैलेट
पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा । उन्हें पहले मतदान
कराने तथा बूथ पर बैठने , रैंप की व्यवस्था आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी ।
यह भी पढ़े
गुरमीत सिंह बनाए गए उत्तराखंड के राज्यपाल, आरएन रावी होंगे तमिलनाडु के गवर्नर.
दाखिल-खारिज या म्यूटेशन का मतलब मालिकाना हक नहीं-सुप्रीम कोर्ट.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.