बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग दस एकड़ से अधिक गेंहूँ की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव से उत्तर बधार में रविवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से लगभग दस एकड़ से अधिक की गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई। रविवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे से रुक रुक कर लगी आग में कई बगीचों में लगाए गए पेड़ व झुरमुट आदि भी झुलस गए।
गाँव के सैकड़ों लोगों के साथ साथ बिजली विभाग के कर्मचारी भी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे। हालांकि बाद में आग के विकराल रूप धारण करने के बाद ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों को बुलाया गया तब जाकर लगभग पाँच घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
रविवार को घटी आगलगी की उक्त घटना में मुबारकपुर पँचायत के पूर्व सरपंच विश्वनाथ सिंह,मंटू सिंह,टुनटुन यादव,चुनचुन सिंह,ईश्वर सिंह,राजा यादव,बीर बहादुर सिंह,सुदामा यादव,दीनेश्वर तिवारी,शँकर सिंह,जय प्रकाश सिंह तथा शम्भू यादव आदि की लगभग दस एकड़ में खड़ी रवि की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान आस पास में मौजूद दर्जनों पेड़ भी झुलस गए।
यह भी पढ़े
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति
गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!
मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी