ऐप पर पढ़ें
देश के कई शहरों में 5G नेटवर्क लाइव हो गया है और अगर आप 5जी की तेजतर्रार स्पीड का मजा लेने के लिए iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐप्पल के सबसे सस्ते 5G iPhone पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय सबसे सस्ता 5G iPhone भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं 3rd जनरेशन iPhone SE की। आप इसे एमआरपी से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं कहां मिल रहा इतना सस्ता…
यहां हम आपको iPhone SE (3rd Generation) के बेस मॉडल पर मिल ही डील के बारे में बता रहे हैं:
अमेजन में iPhone SE (3rd जनरेशन) पर ऑफर्स का बारिश कर दी है। फोन का 64GB स्टोरेज मॉडल 49,900 रुपये में खरीदने के लिए लिस्टेड है। लेकिन आप इसे आधी कीमत में खरीद सकते हैं क्योंकि अमेजन फोन पर 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
फिर सस्ता हुए 70 हजार का iPhone 13 5G, बेस मॉडल पर पूरे 39 हजार की छूट
मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, फोन 50 हजार के इस फोन को आप मात्र 23,400 रुपये (₹49900 – ₹25000- ₹1500) रह जाती है, यानी आप इसे एमआरपी से पूरे 26500 रुपये कम में अपना बना सकते हैं!
सबसे यूनिक ब्रॉडबैंड प्लान: मिलेगी दोगुना स्पीड और 14 OTT फ्री; डेटा और कॉलिंग Unlimited
iPhone SE 3rd जनरेशन की खासियत
यह ऐप्पल का सबसे आईफोन है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है, जो 1334×750 पिक्सेल रेजॉल्यूशन और 625 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन ऐप्पल के ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में 12 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ आता है, जो ढेर सारे कैमरा फीचर्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 7 मेगापिक्सेल का लेंस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन 15 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।