नीतीश कुमार के रहते पंचायत एवं नगर निकाई चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा : अल्ताफ आलम राजू
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
गुरुवार को परिषदन में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवम अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित ने प्रेस वार्ता में कहा की समाज में हर वर्ग के लोगो के बिच समानता लाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खरे लोगो को आरक्षण का लाभ देकर हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समता मुलक समाज की स्थापना की और समाजवाद को बल प्रदान किया किन्तु अति – पिछड़ा वर्ग के लोगो की छदम हितैषी बनी भाजपा और इसके तथाकथित नेतागण माननीय मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से सहमें हुए हैं और उनकी लोक कल्याणकारी नीतियों का निर्थक विरोध करने के लिए नित्य नये – नये विफल कोशिश कर रहे हैं ।
अफ़सोस हैं की देश की जनता इनकी मिथ्या ब्यानबाजी से उब चुकी हैं देश में गरीब बेरोजगारी मंदी की समस्याओ से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये भाजपाई कभी आरक्षण के विरुद्ध ब्यानबाजी कर रहे हैं यद्दपी राज्य में नगर निकाई चुनाव के लिए दिए गए आरक्षण में पूर्णतः पारदर्शिता बरती गई । किन्तु चुनाव में बाधा डालकर अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को आरक्षण के लाभ से वंचित रखने के उद्देश से इन भाजपाईयो ने चुनाव का ब्यर्थ विरोध करने का मंसूबा बना लिया हैं और जनहितकारी चुनाव को कानूनी पेंच फसाकर उसे निरंतर बाधित कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 से पंचायत एवं 2007 से नगर निकाई चुनाव में अति पिछड़ा समाज को आरक्षण देकर सम्मान देने का कार्य किए हैं।
किन्तु सर्वजन हिताय के प्रति संवेदनशील हमारे मुख्यमंत्री ने माननीय न्यायाललयो के आदेश का सम्मान करते हुए जांच आयोग का गठन कर अपनी निष्पक्षता का परिचय दिया और आयोग के त्वरित जाँच रिपोर्ट का अनुशरण करते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव की नई तिथि की घोषणा कर दी।
इन भाजपाईयों की हठ धर्मिता को तब कुठाराघात लगा ज़ब सर्वोच्य न्यायालय ने चुनाव को आबाध गति प्रदान की हमारी मंशा बिलकुल पारदर्शी हैं हम समाज के हर वर्ग की हित की बात सोचते हैं साथ ही समाज का कोई अंग यदि सहारा चाहता हैं तो उसे आवश्यक सहारा देकर उसे मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं ज़ब समाज का हर वर्ग कन्धा से कन्धा मिला कर चलने के योग्य हो जाय तब समाजवाद का असली स्वरूप प्रदर्शित होगा यही हमारा लक्ष्य हैं यही हमारा उद्देश्य हैं प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश शर्मा,अरशद परवेज,, महेश सिंह डॉo अशोक कुशवाहा, पशुप्तिनाथ पटेल,डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा,मनोज पटेल,रमेश चौरसिया,ईo प्रभास संकर,छठीलाल प्रसाद,परवेज आलम, सम्भु मांझी,रमेश किशन सिंह कुशवाहा, डॉo फिरोज, नी वर्तमान जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हॉकी खेल के प्रति युवाओं को जागरूक कर हैं मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां
भगवानपुर हाट की खबरें : तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा
प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रघुनाथपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर किया घायल, पुलिस से की शिकायत
रघुनाथपुर नाट्य मंच के मशहुर हास्य कलाकार के निधन से शोक की लहर
Raghunathpur: मध्य विद्यालय आदमपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन