ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से होने जा रहा है। कोच्चि में पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ी बिके और इस दौरान नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए थे। आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स के सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरेंगे। उनको पंजाब किंग्स ने आईपीएल मिनी नीलामी में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस नीलामी के दौरान शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपये खर्च किये।
कोच्चि में आयोजित हुए इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, हालांकि कुछ खिलाड़ियों पर इतनी बड़ी बोली लगी कि उन्होंने इतिहास रच दिया था। हालांकि अब वक्त आ गया है कि ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरे। यहां हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरेंगे और वे किन टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
सैम करन
सैम करन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया। वह आगामी सीजन से पहले पूरी तरह फिट हैं और उम्मीद है कि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेलते हुए दिखेंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर करन डेथ बॉलर के रूप में जाने जाते हैं और बल्ले से भी रन बनाना जानते हैं। उन्होंने 32 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 337 रन बनाए हैं और 32 विकेट लिए हैं।
कौन है आईपीएल 2023 का सबसे बूढ़ा और सबसे युवा कप्तान? यहां देखें पूरी लिस्ट
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ग्रीन भी पूरी तरह फिट हैं और आगामी सीजन में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ग्रीन को इतनी मोटी रकम देकर उन्हें आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। ग्रीन ने दो अर्धशतक लगाए हैं वो भी भारत के खिलाफ और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शतक भी लगाया।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर कई टीमों की नजर थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए उनपर 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। वह इस सीजन में खेलने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है। स्टोक ने पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेला था। उन्होंने आईपीएल में 43 मैच खेले हैं और 920 रन बनाए हैं। हालांकि इस सीजन में वह बल्ले से ज्यादा ताकत दिखाएंगे, उनके गेंदबाजी करने पर संशय है।
IPL 2023 : विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट की शेयर, कैप्शन पढ़कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन पर उनके खराब दौर में सबसे मोटी बोली लगाई। पूरन को लखनऊ ने नीलामी में 16 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 विश्व कप 2022 के बाद व्हाइट बॉल की कप्तानी से हट गए थे। क्योंकि टीम टूर्नामेंट में पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी और हैदराबाद ने उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से टी20 क्रिकेट में डिमांड में रहते हैं।
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी कई फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया। हैरी पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। हैरी टी20 इंटरनेशनल में 20 मैच में 372 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 99 मैचों में 2432 रन है।