UP और बिहार पुलिस के लिए मोस्टवांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, इन मामलों में थी सरगर्मी से तलाश

UP और बिहार पुलिस के लिए मोस्टवांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, इन मामलों में थी सरगर्मी से तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार और उतर प्रदेश की पुलिस ने मोस्टवांटेड कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। साथ ही उसकी गिनती औरंगाबाद के टॉप-10 अपराधियों में नंबर वन के रूप में होती है।उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन और बिहार पुलिस के लिए भी आधा दर्जन से अधिक मामलों में मोस्टवांटेड 50 हजार के इनामी और औरंगाबाद के टॉप-10 में नंबर वन के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी और बिहार की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी राकेश गिरि उर्फ बाबा औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में एनटीपीसी खैरा थाना के अंकोरहा गांव का निवासी है।

 

 

पुलिस ने उसे मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से असलहें भी बरामद किए हैं।औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने गुरुवार को बताया कि नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व सोनौरा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की पिछले साल 30 नवंबर को अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 संजय पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। मामले में एसआईटी ने पूर्व में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।गिरफ्तार राकेश गिरि समेत तीन अपराधियों के घरों की कुर्की भी की थी। इसके बावजूद राकेश गिरि पुलिस की नजरों से बचता-बचाता भागा फिर रहा था।

 

पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी राकेश गिरि किसी बड़े अपराध को अंजाम देने मदनपुर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कुख्यात अपराधी को मदनपुर थाना क्षेत्र में देव-मदनपुर पथ पर आंजन मोड़ चौराहा के पास धर दबोचा। पुलिस ने असलहे के साथ कुख्यात को दबोचा गिरफ्तार करते ही पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक वाई-फाई डोंगल, एक पिट्ठू बैग और एक बाइक बरामद की है।

 

 

गिरफ्तारी के बाद राकेश गिरि ने पुलिस के समक्ष पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड समेत विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद राकेश गिरि को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है अंर्तराज्यीय अपराधी पर था 50 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राकेश गिरि अंर्तराज्यीय अपराधी है और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इसी वजह से पुलिस पिछले 12 साल से उसके पीछे हाथ धोकर पड़ी थी। पुलिस उसे धर दबोचने के लिए लगातार विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

 

 

इसके बावजूद वह पुलिस की नजरों से खुद को बचते-बचाते हुए अपराध को अंजाम दे रहा था,यूपी-बिहार में देता था अपराध को अंजाम, इन मामलों में थी तलाश
औरंगाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश के चंदौली और मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र में भी अपराधों को अंजाम दिया है।

 

पुलिस के लिए वह मदनपुर थाना क्षेत्र में कैश वैन लूटकांड, औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप लूटकांड, बारूण थाना कांड संख्या-231/13, औरंगाबाद नगर थाना कांड संख्या-116/14, 59/16, 376/18, माली थाना कांड संख्या-02/19, उतर प्रदेश के मुगलसराय कोतवाली थाना कांड संख्या-254/18, 250/18, 300/18, 236/18, चंदौली थाना कांड संख्या-249/18, मदनपुर थाना कांड संख्या-173/13, औरंगाबाद नगर थाना कांड संख्या-460/13 एवं अम्बा थाना कांड संख्या-59/13 शामिल है। यें सभी मामले लूट, रंगदारी, धमकी, मारपीट एवं गैंगस्टर एक्ट से संबंधित है।

 

यह भी पढ़े

शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार

रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!