मोस्ट वांटेड राहुल सिंह बिहार से गिरफ्तार.
बौखलाए बेटे ने मां को दी दर्दनाक मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के इनामी मोस्ट वांडेट राहुल सिंह को गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार राहुल सिंह मऊ जिला के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव निवासी मृगेंद्र सिंह का पुत्र है. यूपी में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देकर गोपालगंज से होकर कही सुरक्षित ठिकाने पर जा रहा था, इस दौरान वाहन चेकिंग कर रही नगर थाने की पुलिस टीम ने जादोपुर मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार राहुल सिंह के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस व बाइक बरामद की गयी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल सिंह पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. मोस्ट वांटेड पर मऊ जिला के असलपुर ग्राम के प्रधान मुन्ना राय की 2019 में गोलियों से भूनकर हत्या करने, ग्राम प्रधान के करीबी रहे अरविंद कुमार की 12 जनवरी 2021 को गोलियों से भूनकर हत्या करने समेत दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कप्तान आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि यूपी के कुछ नामचीन अपराधी गोपालगंज से होकर कहीं जाने वाले हैं जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों की जांच शुरू की. जादोपुर मोड़ पर मोस्ट वांटेड राहुल सिंह ने पुलिस को देखकर अचानक भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे भागने का मौका नहीं दिया और मौके पर ही दबोच लिया. पकड़े गये अपराधी की पहचान होने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी गयी.
यूपी पुलिस ने जांच किया, उसके बाद मोस्ट वांटेड के विरुद्ध ऑर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, विकास, शिवेंद्र व जयंत शामिल थे.
मध्य प्रदेश के भिंड में हाल ही में एक बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी. वह भांजी की लव मैरिज से नाराज था. उसे लगता था कि मां ने भांजी की परवरिश ठीक से नहीं की और उस पर नियंत्रण नहीं रख पाई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. सका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
भिंड जिले के देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि कुसमार गांव का रहने वाला रूप सिंह उर्फ लल्ला पुत्र मानसिंह चौहान राजस्थान में काम करता है. उसकी भांजी कुसमार में ही बचपन से नानी के साथ रहती है. रूप सिंह के परिवार ने ही बच्ची को पालपोस कर बड़ा किया. आरोपी चाहता था कि भांजी उसकी मर्जी से ही शादी करे. उसने उसके लिए एक घर भी देख रखा था.
इस बीच उसकी भांजी घर से भाग गई और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. रूप को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह तनाव में आ गया. वह कुछ दिनों पहले राजस्थान से गांव आ गया. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उसकी मां सरोज सो रही थी. रूप सिंह आया और उसने मां को जगाकर भांजी के बारे में बात करनी शुरू की. दोनों के बीच हो रही बातचीत ने विवाद का रूप ले लिया. मां की किसी बात पर रूप सिंह इतना बौखला गया कि अपनी 315 बोर की बंदूक ले आया और गोली मार दी.
पड़ोसियों को धमकाने की ताबड़तोड़ फायरिंग
हत्या करने के बाद आरोपी घर से निकला और पड़ोसियों को धमकाने लगा. धमकाने के लिए उसने ताबड़तोड़ कई फायर किए. ये देख पड़ोसी डर गए और उन्होंने घरों को बंद कर लिया. गांव में ये ड्रामा करीब 45 तक चलता रहा. इधर किसी ने देहात थाना को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
- यह भी पढ़े….
- एनडीए की सरकार से जनता ऊब चुकी है,जाति धर्म मस्जिद मन्दिर से लोक कल्याण नही होगा
- कुएं में तैरता मिला 3 बहनों का शव, दो बच्चे भी शामिल.
- गड़खा से चोरी हुआ पिकअप पानापुर में बरामद
- पिता ने ही किया अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म.
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार आज