माँ ने पड़ोसी पर ही बेटी के अपहरण का लगाया आरोप

माँ ने पड़ोसी पर ही बेटी के अपहरण का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

किशोरावस्था के कुछ फैसले अभिभावकों को परेशान कर देता है।  मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर इलाके की किशोरी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है कि मोहल्ले के लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं . खासकर घर से भागने के लिए बनाए गए बहाने की। इस पूरे घटनाक्रम ने किशोरी की मां को बुरी तरह से झकझोर दिया है। उन्हाेंने थाने में आवेदन देकर पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

jagran

शौच का बहाना कर घर से निकली

नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में किशोरी की मां ने बताया कि 17 जुलाई के दिन में सबकुछ सामान्य था। रात में उनकी बेटी ने पेट में मरोड़ उठने की बात कही। इसके बाद वह शौच के लिए बगल में चली गई। इसमें घर के किसी अन्य सदस्य को भी शक नहीं हुआ। इस तरह की स्थिति में सब ऐसा ही करते हैं। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता होने लगी।

पड़ोसी की कार में बैठी और निकल गई

खोजबीन शुरू किया गया। पड़ोस के लोगों को भी इसकी जानकारी हुई। कुछ ही देर के बाद सूचना मिली कि वह पड़ोस के ही विजेंद्र सहनी की कार में बैठकर कहीं चली गई है। इसके बाद सभी उसके घर पहुंचे तो किशोरी के बारे में सूचना देने की जगह आरोपित के स्वजन अभद्र व्यवहार करने लगे। दबाव बनाने के बाद कहा गया कि दो-तीन दिन के बाद किशोरी सही सलामत लौटकर आ जाएगी।

तीन दिनों तक लौटने का इंतजार

लोकलाज के भय से तीन दिनों तक सबने इंतजार करना ही बेहतर समझा। तय यह किया गया कि पहले किशोरी को वापस आने देते हैं उसके बाद आगे की कार्रवाई के बारे में सोचेंगे, लेकिन वह नहीं लौटी। इसके बाद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं था। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। मोबाइल लोकेशन समेत कई माध्यमों से किशोरी को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!