माँ और मातृभाषा हमारे जीवन के फाउंडेशन को मजबूत बनाने का कार्य करते है : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के मन की बातों को बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने सुना
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मन बात को छपरा विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के बूथ संख्या 141 प्रभुनाथ नगर सोसायटी कलोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में मन की बात को सुना गया।
आज के ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनेक विविध विषयों पर बात की और अनेक प्रेरक विचार साझा किए। देश की विरासत, हमारे देवी-देवताओं की प्राचीन मुर्तीयां, जिनको दुसरे देशों से वापस लाने के हमारे प्रयत्नों पर प्रधानमंत्री जी ने प्रकाश डाला। इसमें ‘अवलोकितेश्र्वर पद्मपाणी’ भगवान को इटली से वापस लाने के साथ अन्य कई उदाहरण उन्होंने साझा किए।
पिछले कुछ समय से हमारे देश की भाषाओं के गीत-संगीत को अनेक देशों के जाने-माने कलाकार अपना रहे हैं। इसमें तंज़ानिया के किली पॉल और निमा पॉल इस भाई-बहन की जोड़ी का उल्लेख कर प्रधानमंत्री जी ने ऐसे कलाकारों से देशभक्ति के गीत गाने का आह्वान करने को कहा है। इस तरह अनोखे तरीके से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने पर उन्होंने विचार व्यक्त किए।
हाल ही में हुए आंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के संदर्भ में मातृभाषा का महत्व बताते हुए, ‘जिस तरह हमारे जीवन को मां गढ़ती है, उसी तरह मातृभाषा भी गढ़ती है। मां और मातृभाषा हमारे जीवन के फाउंडेशन को मजबूत बनाने का काम करते है’, यह विचार साझा किया।
आज़ादी के 75 साल के बाद भी देश के कई लोगों में हमारी संस्कृति, परंपरा, खान-पान और पोशाख-भाषाओं के लेकर संकुचित नजरिया है, जिस पर खेद व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री जी ने अन्य देशों में उनकी अपनी परंपरा को लेकर जीने का आत्मविश्वास होने की बात कही। हमे भी अपनी संस्कृति – परंपरा से आत्मविश्वास के साथ दुनिया में जाना है, यह उनका विचार निश्चित रुप से देश के युवाओं को नई प्रेरणा देगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रोफेसर व पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार, कामेश्वर ओझा, डॉक्टर धनन्जय सिंह, विनोद सिंह, उपनिवेश सिंह, मनोज कुमार तिवारी आदि ने मन की बात को सुना। वहीं छपरा जिला के सभी प्रखण्डों के शक्तिकेन्द्रों के अलावा सभी बूथो पर मन की बात को सुना गया।
यह भी पढ़े
पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्य हुए सम्मानित
वीर सपूत पंडित चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया
मशरक थाना परिसर में शराब का हुआ विनष्टीकरण
बली बिशुनपुरा में सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित