बालू के विवाद में मां-बेटे को पीट-पीटकर किया अधमरा,एक की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव में रविवार की देर रात बालू को हटाने के लिए दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक पक्ष के एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आई युवक की मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल महिला का इलाज चल रहा है। मृतक रामएकबाल का पुत्र राजू राम है जबकि घायल पानमति देवी बताई जाती है। इस मामले में मृत राजू की चाची ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की देर शाम बालू हटाने को लेकर रामएकबाल राम और सुदामा राम के घर वालों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान लाठी-डंडा की चोट से राजू राम और पानमती देवी का सिर फट गया इससे दोनों लहूलूहान हो गए। आसपास के लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने राजू राम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।
वहीं घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मामले में मृतक की चाची सह लाल बच्चन राम की पत्नी रमिता देवी ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर सुदामा राम सहित सात लोगों को आरोपित की है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी है। स्वजन सोमवार को शव का दाह संस्कार कर दिए।
- यह भी पढ़े……
- अवैध सड़क निर्माण के लिए जबर्दस्ती घर तोड़कर गिराया
- गायब पति की खोजबीन के लिए दर दर की ठोकरे खा रही हैं पत्नी
- बिहार की इंटरनेशनल बदनामी क्यों?स्कूटर पर बैलों की ढुलाई व परीक्षा में नकल के एडवेंचर.
- भारत के साथ चाहते हैं अच्छे संबंध–शहबाज शरीफ,पाक पीएम.