दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी की मां और पत्नी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चढ़ाकर अपराधियों ने की थी हत्या

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी की मां और पत्नी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चढ़ाकर अपराधियों ने की थी हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जमुई में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने गए गरही थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित कृष्णा रविदास की पत्नी तथा मां को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, अभी भी घटना का मुख्य आरोपित कृष्णा रविदास पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।गौरतलब है कि बीते 14 नवंबर को गरही थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे एक होमगार्ड जवान को अपने साथ लेकर कार्रवाई करने चनरवर गए थे।

अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस कर रही छानबीन
इस दौरान बालू माफिया ने दारोगा प्रभात रंजन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, जिसमें मौके पर ही वे बलिदानी हो गए थे, जबकि होमगार्ड जवान राजेश कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस मामले में पुलिस ने कृष्णा दास सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और मामले में कार्रवाई शुरू कर की थी। घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था और पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर इस मामले की छानबीन की जा रही थी।मामले में कार्रवाई कर रही टीम ने छापेमारी कर कृष्णा दास की पत्नी चिंता देवी और उसकी मां भूलिया उर्फ झूलिया देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलि‍स
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश ठाकुर, पवन दास तथा कृष्णा दास के पिता दशरथ दास को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब उसकी मां और पत्नी को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी कृष्णा दास की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जमुई जिले के सीमावर्ती जिले एवं झारखंड तथा बंगाल के पुलिस से भी संपर्क में है।बताया कि जल्दी ही मामले में कृष्ण दास के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जमुई पुलिस अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत बड़े पैमाने पर तलाशी और छापेमारी अभियान चला रही है।

यह भी पढ़े

छठव्रत संपन्‍न होते ही मुर्गा की दुकानों पर उमड़ा भीड़

02 नफर शातिर वाहन चोर लंका पुलिस के शिकंजे में, कब्जे से चोरी की कुल 04 अदद मोटरसाइकिलें बरामद

श्री श्री 108 छठ पूजा जागरण समिति का हुआ उद्घाटन 

मशरक प्रखंड क्षेत्र  में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ  छठ पर्व का हो गया समापन

सीवान जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी गिरफ्तार

रघुनाथपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया चार दिवसीय छठव्रत

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ पूजा 2023।

सिवान बिहार: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व

Leave a Reply

error: Content is protected !!