तीन बेटियों संग मां ने खाया जहर, छोटी बेटी की हुई मौत.

तीन बेटियों संग मां ने खाया जहर, छोटी बेटी की हुई मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो बेटो को लेकर कुएं में कूदी मां, तीनों की हुई मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

 झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खा ली है. मां समेत तीन बच्चियों के जहर खाने से छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दो बेटियों की हालत नाजुक है. घटना बुधवार देर शाम की है.

ग्रामीणों के अनुसार, सिलवार निवासी कृष्णकांत पांडे की पत्नी पूनम देवी ने अपने तीन बेटियों के साथ एक कमरे में बंद होकर एक साथ जहर खा लिया. इसमें बड़ी बेटी स्वीटी कुमारी (16 वर्ष) दरवाजा खोल कर बाहर निकली और जहर खाने की सूचना देकर हल्ला करने लगी. सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीणों ने सभी को उठा बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया जहां पर छोटी बेटी मुस्कान कुमारी (7 वर्ष) की मौत हो गयी.

वहीं, मां पूनम देवी (40 वर्ष), स्वीटी कुमारी (16 वर्ष) और ब्यूटी कुमारी (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी में पारिवारिक झगड़ा होने के कारण महिला ने अपनी बच्चियों के साथ जहर खायी है. कृष्णकांत पांडे के तीन पुत्री के अलावा एक छोटा पुत्र राम (5 वर्ष) है. छोटा बेटा राम अपनी दादी के पास होने के कारण इसकी जान बच गयी.

झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के पेरका गांव में मां अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. मृतक की पहचान हस्सा बांधटोली निवासी चंपु मुंडा (35 वर्ष), बड़ा बेटा डुकरा मुंडा (6 वर्ष) और छोटा बेटा हारसिंह मुंडा (3 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है.

घटना के संबंध में मृतक के पति रूसु मुंडू ने बताया कि सोमवार को घर में अच्छी फसल के लिए बतौली पूजा की गयी थी. पूजा के बाद सभी खाना खाकर रात में सो गये. रात में करीब 8 बजे चंपु मुंडा दोनों बच्चों को लेकर घर से चुपचाप निकल गयी. अगले दिन मंगलवार को काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका.

बुधवार की सुबह मृतक का भतीजा राजेंद्र बोदरा नहाने के लिए कुएं में गया. वहां उसने शव को तैरता हुआ पाया. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को और पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और लोगों से पूछताछ की. इस संबंध में पति रूसु मुंडा ने कहा कि पत्नी के साथ किसी प्रकार का विवाद नहीं था. वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

छोटे बेटे को गोद में लेकर कूदी थी कुएं में

कुएं से जब शवों को बाहर निकाला गया, तो मृतक चंपु मुंडा के साथ छोटे बेटे हारसिंह मुंडा का शव साथ में था. संभावना जतायी जा रही है कि अपनी गोद में लेकर ही कुएं में कूद गयी थी. बड़ा बेटा डुकरा मुंडा का शव मां की साड़ी के सहारे पत्थर से बंधा हुआ था. परिजनों के अनुसार, डुकरा तैरने जानता था. संभवतः इसी कारण उसके शरीर को मां ने पत्थर से बांध कर कुएं में डाल दी थी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!