मां भगवती जागरण एवं भंडारा श्रद्धा और भक्ति भावनापूर्ण सम्पन्न हुआ : डॉ. मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के पीठाधीश डॉ. मिश्रा ने भक्तों को आज विशाल भगवती जागरण में श्री दुर्गा देवी मन्दिर और अपने परिवार का इतिहास बताया कि उनका पैत्रिक परिवार परदादा स्वर्गीय पंडित सीता राम मिश्रा ,दादा स्वर्गीय पंडित जटा शंकर मिश्रा व पिता स्वर्गीय पण्डित श्री शेषमणि मिश्रा सन 1860 से वैदिक ज्योतिष ,वास्तु एवं धार्मिक कार्यक्रमों को विश्व कल्याण हेतु वाराणसी से सेवा प्रदान कर रहा है ।
31 दिसम्बर 1963 को श्री दुर्गा देवी मन्दिर की स्थापना उनके पूज्यनीय पिता स्वर्गीय पण्डित शेषमणि मिश्रा संस्थापक जी ने समस्त पिपली के भक्तों द्वारा करवायी थी। तभी से नवरात्र में चैत्र और आश्विन मॉस की त्रयोदशी को भगवती जागरण और चौदस नवरात्र को यज्ञ व भंडारा प्रारम्भ हुआ था।
उसी श्रृंखला में समस्त पिपली निवासियों के सहयोग से मां भगवती जागरण चैत्र मास की त्रयोदशी नवरात्र गुरुवार ,10 अप्रैल 2025 को विकास शर्मा गायक एण्ड पार्टी कुरुक्षेत्र द्वारा किया गया उन्होंने पहले गणेश मनाओ,कण्ठ करो प्रवेश, मेनू नचना श्याम दे नाल, चलो बुलावा आया है आदि भेंटें गाकर और भगवान श्री राधे कृष्ण,भगवान शिव और मां पार्वती की सुंदर झांकी से मन्त्र मुग्ध किया।
मुख्य यजमान सुरेश गर्ग और विजय गर्ग ने सपरिवार भगवान श्री गणेश पूजन और नवग्रह पूजन किया और माँ ज्वाला की ज्योति प्रज्ज्वलित की। श्री दुर्गा देवी मन्दिर की ओर से पीठाधीश डॉ. मिश्रा ने मुख्य यजमान विजय गर्ग और विकास शर्मा और नीरज सिंगला को लाल चुन्नी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चौदस नवरात्र शुक्रवार ,11 अप्रैल 2025 को यज्ञ मुख्य यजमान नीरज सिंगला,राजेश सिंगला ने परिवार सहित व भक्तों ने किया एवं भण्डारा मन्दिर परिसर में हुआ I
श्री दुर्गा देवी मन्दिर के पुजारी पण्डित राहुल मिश्रा ने वैदिक मन्त्रों से पूजा -अर्चना करवाई I प्रथम नवरात्र से चौदस नवरात्र तक प्रतिदिन समस्त विश्व कल्याण हेतु माँ दुर्गा का संकीर्तन और श्री दुर्गा चालीसा पाठ हुआ I
इस शुभ अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ऊषा शर्मा, अनु पाहवा, निशा अरोड़ा , कोमल मेहरा, पायल सैनी,आशा कवात्रा ,शिमला धीमान ,भक्त सुशील तलवाड़, संगीता तलवाड़, सरोज शर्मा,पूजा तलवाड़, विनोद छाबड़ा, सतपाल बंसल,अशोक अरोड़ा , अनिल गोयल, सुरेंद्र गर्ग, ज्ञान चन्द गर्ग ,महेश तनेजा, नरेश धारीवाल, दिलबाग गर्ग, पार्षद पंकज खन्ना व समाज सेवी केवल कृष्ण छाबड़ा, आदि उपस्तिथ रहे।
- यह भी पढ़े…………..
- राज्यपाल की टिप्पणी बेहद निंदनीय है- हसन मौलाना
- मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में है
- बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा