पैतृक मकान पर कब्जा करने की नियत से मारपीट मां बेटी घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पश्चिम टोला गांव में पैतृक मकान से जबरदस्ती निकालने के दौरान मारपीट की घटना में मां बेटी घायल हो गयी जिसमें मां को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान बंगरा पश्चिम टोला गांव निवासी रामेश्वर साह की 45 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। वही घायल महिला ने बताया कि उसके पति दूसरे राज्य में रोजगार के लिए गये है।वही उसके पट्टीदार द्वारा मकान पर कब्जा करने की नियत से मारपीट की जाती है प्रतिदिन मारपीट की शिकायत पहले भी थाना पुलिस से की गई पर मामलेे में कोई कारवाई नहीं की गई वही शुक्रवार को फिर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी वही बेटी का गला दबाने का प्रयास किया गया। साथ ही परेशान करने को लेकर चापाकल को बंद कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
नाम आजाद, पिता का नाम स्वाधीनता और घर का पता जेल-चंद्रशेखर आजाद
डुमरसन बाजार मेंआपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट तीन घायल
कलयुगी बेटाें ने बूढ़े पिता करे बल्ला से पीटकर ,चालीस हजार छीने, अस्पताल में भर्ती