Breaking

आम के लिए मां की मौत हो गई,कैसे?

आम के लिए मां की मौत हो गई,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अपराधियों के निशाने पर CSP सेंटर, पांच घंटे के दौरान लूट की दो वारदातें

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गोपालगंज से दिल को दहला देले वाली घटना सामने आई है. यहां आम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली मां की हत्या कर दी. दिल को दहला देने वाली ये खौफनाक वारदात गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव की है. पुलिस ने इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला का नाम बटोरा देवी है जो स्वर्गीय पवारी मिश्र की 70 वर्षीय पत्नी थी. हत्या के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी पुत्र रामाशंकर मिश्र को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार और खून से लथपथ पड़ी बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सिरिसिया गांव में बटोरा देवी का आम का पेड़ है. शनिवार को ही पेड़ से आम तोड़ा गया था और इसके बंटवारे को लेकर महिला के चार बेटों के बीच आपस में विवाद शुरू हुआ था. बेटों के बीच आम के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट को देख बुजुर्ग मां बटोरा देवी बीच बचाव करने और उनको समझाने पहुंची, जहां बड़े बेटे रामाशंकर मिश्र ने टांगी से हमला कर दिया. बेटे के इस जानलेवा हमले में महिला मौके पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार के अलावा कई साक्ष्य को बरामद किया है वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बहरहाल इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है वहीं लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

अपराधियों के निशाने पर CSP सेंटर, पांच घंटे के दौरान लूट की दो वारदातें

बिहार के गोपालगंज जिले में सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर हैं. शुक्रवार को महज पांच घंटे में दो सीएसपी संचालकों से हथियार के बल पर लूट हुई. बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी. दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट से सीएसपी संचालकों में जहां दहशत है, वहीं पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना चुनौती से कम नहीं है. पहली वारदात थावे थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित सीएससी केंद्र पर हुई. यहां बाइक सवार छह अपराधियों ने सीएसपी दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर 80 हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिए.

वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस घटना के बाद धोबवलिया बाजार में अफरातफरी मच गयी. पुलिस की जांच में सीएसपी केंद्र पर पाया गया कि सीसीटीवी नहीं लगा है, जिसके कारण अपराधियों की गतिविधियां कैद नहीं हो सकी. थावे थाने के गोनियार गांव निवासी ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक चंदन प्रसाद ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इस घटना के चंद घंटे बाद ही दूसरी वारदात फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई. यहां एक बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक सीएसपी संचालक से एक लाख इकसठ हजार रुपए लूट लिया, साथ ही घटना का अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए लुटेरे फरार हो गए.

लूट का शिकार सीएसपी संचालक सवनही पट्टी गांव के निवासी गंगेश्वर पांडेय का पुत्र दीनबंधु पांडेय हैं, जो फुलवरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपए की निकासी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस संबंध में उनके द्वारा थाने में अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उनका सीएसपी सवनही पट्टी बाजार मे संचालित है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!