राष्ट्रध्वज की ही तरह मिले राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को समुचित आदर – साध्वी पूर्णम्बा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,30 मई,ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि तदअनुसार 30 मई दिन मंगलवार को आज माँ गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन दिवस पर गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित कराने वाले परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज की कृपा से सायं 5 बजे केदारघाट के बगल में स्थित शंकराचार्य घाट पर माँ गंगा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी के सानिध्य में और सैकड़ों गंगा भक्तों के उपस्थिति में सविधि पूजन अर्चन कर माँ गंगा को वस्त्र,पुष्प,फल,नैवेद्य अर्पित कर उनका दुग्धाभिषेक कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की गई।
उक्त जानकारी देते हेतु पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि गंगा तट पर उपस्थित गंगा भक्तों को सम्बोधित करते हुए परम पूज्या साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी ने कहा कि राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को राष्ट्रध्वज की ही तरह समुचित आदर मिलना चाहिए।अजीब विडंबना है कि राष्ट्रध्वज को विशेष आदर प्राप्त है राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाता है।वहीं राष्ट्रीय नही माँ गंगा के ऊपर बांध बनाकर उनका मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है।माँ गंगा को बांधों के मकड़जाल से मुक्त कर उनके जल को अविरल रूप से बहने हेतु मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए व उनको भी राष्ट्रीय नदी का समुचित सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए।भारतीय संस्कृति की मेरुदंड,त्रिताप भंजनी,पतित पावनी भगवती गंगा सभी मनुष्यों के दसविध पापों का हरण करें ऐसा हम समस्त लोग प्रार्थना करते हैं।
आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने दिया। समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:- साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी,डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,पं रवि त्रिवेदी,कीर्ति हजारी शुक्ला,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश,उपाध्याय,
जंतलेश्वर यादव,सुनील शुक्ला,यतींद्र चतुर्वेदी,सदानंद तिवारी,सावित्री पाण्डेय,नीलेश सिंह,सतीश अग्रहरी,डॉ अभय शंकर तिवारी,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,श्रीप्रकाश पाण्डेय,आशीष गुप्ता,किशन जायसवाल,विवेक पाण्डेय,रामचन्द्र सिंह,कमलेश यादव,रविन्द्र मिश्रा,आदि लोग शामिल थे। सजंय पाण्डेय
मीडिया प्रभारी
परमाराध्य परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज।