Breaking

नशेड़ी दामाद की लगाई आग में सास-ससुर की मौत.

नशेड़ी दामाद की लगाई आग में सास-ससुर की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के भागलपुर में पत्नी के मायके आने से गुस्साए एक शख्स ने अपने ससुराल में आग लगा दी। आग से झुलसकर उसके सास-ससुर की मौत हो गई, जबकि बेटे आदित्य की हालत गंभीर है। घटना एकचारी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में देर रात 11 बजे के आसपास हुई।

मृतका के भाई संतोष मंडल ने बताया कि भांजी लक्ष्मी को उसके पति मनोज मंडल ने घर से भगा दिया था। वह अपने मायके आ गई थी। बाद में गुस्साए मनोज ने पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दिया। वह रविवार को भी हथियार दिखाकर सास-ससुर और पत्नी को जान से मार देने की धमकी दे रहा था।

शव के साथ बेटी और परिवार के लोग।
शव के साथ बेटी और परिवार के लोग।

लक्ष्मी ने बताया- ‘हमारी शादी 10 साल पहले पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिरमतपुर पंचायत के कॉलनी टोला निवासी मनोज मंडल से हुई थी। तीन बच्चे हैं। मनोज दिन-रात नशा करता है। इस बात को लेकर जब भी उसे मना करती, तो मारपीट करता था। 28 सितंबर को भी इसी बात को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था।’

उसने बताया- ‘पहले तो अपने नवजात और बेटे के साथ पड़ोस की मंगली दीदी के घर में शरण ली, लेकिन दो दिन बाद भी जब वह घर ले जाने को तैयार नहीं हुआ, तब मजबूर होकर अपने मायके आ गई।’

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ससुर की इलाज के दौरान के मौत

आग में गंभीर रूप से झुलसे सुरेश मंडल की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह इस वाकये का प्रत्यक्षदर्शी था। मरने से पहले उसने मीडिया को बताया था कि, ‘रात में घर के सभी लोग सोए हुए थे। तभी मनोज आया और घर में पेट्रोल छिड़कने लगा। उसे ऐसा करते अपनी आंखों से देखा। जब तक उसे पकड़ने की कोशिश की, तब तक वह माचिस जलाकर फरार हो गया।’

जाम की वजह से महिला की हुई मौत

कलावती देवी के एक रिश्तेदार ने बताया- ‘हम लोगों को पड़ोसी से घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही हम लोग थाना पर पहुंचे। क्योंकि पड़ोसी घटना के बाद सभी को थाना ले आए थे। थाना से उनको पीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल भेज दिया। कहलगांव से भागलपुर तक लगे ट्रकों के जाम की वजह से हम लोगों को पहुंचने में 6 घंटे लग गए, जिससे कलावती देवी की मौत हो गई।’

एकचारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया- ‘इलाज के लिए सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी मनोज मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल अभी वह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, लेकिन बहुत जल्द गिरफ्त में होगा।’

Leave a Reply

error: Content is protected !!