श्रीनारद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सह शिक्षक नेता की मां का निधन, लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सह शिक्षक नेता की मां का निधन, लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण  (बिहार):

सारण जिले  के मशरक प्रखंड क्षेत्र के तख्त गांव निवासी व श्रीनारद मीडिया  के वरिष्ठ पत्रकार सह शिक्षक नेता अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा की मां का स्वर्गवास रविवार को हो गया वे 80 वर्ष की थी।

विदित हो कि वे पिछले कुछ दिनों से श्वांस रोग से पीडि़त थी, जिनका इलाज चल रहा था।अचानक इनकी मृत्यु होने से परिजन स्तब्ध हैं।इन्होंने अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार दो पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गयी है।

बड़े पुत्र अरुण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा कुमार मशरक प्रखंड क्षेत्र से श्रीनारद मीडिया, आज में प्रखंड पत्रकार व शिक्षक नेता हैं अभी वे हरपुरजान में शिक्षक है ।

वहीं छोटे पुत्र कुंदन पाठक वार्ड सदस्य में कार्यरत हैं। जैसे ही इनके निधन की खबर मिली,विद्यालय तथा शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौर गयी तथा सभी मर्माहत हो गये।शोक व्यक्त करते हुए शिक्षक नेताओं ने इसे परिवार के लिए बहुत बडा़ सदमा बताते हुए परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इनका अंतिम संस्कार रविवार को गोदना सेमरिया घाट पर किया गया जहां उपस्थित सैकड़ों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। शोक व्यक्त करने वालों में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,सरपंच संघ के संरक्षक बिनोद प्रसाद, समाजसेवी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह,आप नेता अमित सिंह,भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,प्रखंड भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पत्रकार दिनेश सिंह,संजय सिंह,पंकज सिंह,शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह, कुमार प्रमोद, शैलेन्द्र सिंह मंटू, अरविंद सिंह, मुकुल सिंह, रत्नेश कुमार सिंह समेत दर्जनों शामिल रहें।

श्रीनारद मीडिया परिवार ने विक्‍की बाबा के मां  के निधन पर ईश्‍वर से  दिवंगत आत्‍मा की शांति  केलिए ईश्‍वर से प्रार्थना  किया। शोक व्‍यक्‍त करने वालों में पंकज  मिश्रा, रमेश मिश्रा, मृत्‍युंजय तिवारी, डा0 राकेश कुमार तिवारी, राजेश पांडेय,प्रसेनजीत चौरसिया, अमीत पांडेय आदि शामिल है।

 

यह भी पढ़े

विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने ग्रामीण सड़क व घाट का किया शिलान्यास

तो म्यूनिख ‘मोदी-मोदी’ से गूंज उठा……

बसेरा अभियान के तहद विधायक के हाथों लगभग 14 से अधिक भूमिहीन असहाय लोगो को तीन -तीन डिसमिल भूमि का पर्चा बितरण हुआ 

20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 अमनौर में हुुए गैंगवार में अपराधियों ने सोनु  को मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!