घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली पेट में लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में हुई. इस वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी देवी के तौर पर हुई है.
उसका पति मुंबई में मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं. घटना के समय बच्चे घर में सो रहे थे. पुलिस के अनुसार गोलीबारी के बाद महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.प्रेम प्रसंग में हुई महिला की हत्या पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण बताया जा रहा है.
एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मृतिका के पड़ोस के दो लोगों पर हत्या का शक है. लक्ष्मी देवी के बेटे विक्की ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाले पड़ोस के ही लोग थे.पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले पर एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रेम प्रसंग का मामला है.
पति के आने के बाद और जानकारी सामने आएगी. फिलहाल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि मामले का सही कारण सामने आ सके।
यह भी पढ़े
ग्रामीणों ने संसद हमले के शहीदों को दीं श्रद्धांजलि
किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी
बदलते भारत के रघुनाथपुर में महीनों से सड़क पर बहता है नाला का पानी
पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्थल निरीक्षण