ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार मां की मौट बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करस घाट एन एच 27 पर ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार मां और बेटे मे माँ की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा बेटा बूरी तरह घायल हो गया l मृतक महम्मदपुर पांडेय टोला गांव निवासी स्वर्गीय शिव वचन पाण्डेय की पत्नी सावित्री देवी (65 वर्ष )है।
घायल पुत्र पंकज पांडेय की स्थिति नाजुक है जिसे झझवा ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है l घटना की सूचना पर आसपास के लोग दौड़े एवं उनकी सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया l
घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया l थानाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया हैं।
यह भी पढ़े
दादा के घर में बना रखा था दारू का अड्डा, जमुई पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर के प्लान पर फेरा पानी
बिहार में पुलिस का एक्शन, एक-दो नहीं… 44 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, मच गया हड़कंप
आंदर : सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर निवासी की मौत
बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है