ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के तरिवनी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता, ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय की माँ व स्व नंदकिशोर पांडेय की धर्मपत्नी गायत्री देवी (उम्र 85 वर्ष ) का निधन मंगलवार की शाम हो गयी । बताते चले के श्री पांडेय की माताजी के आकस्मिक निधन कीसूचना मिलते ही जिले के सामाजिक, राजनितिक, बुद्धिजीवी वर्ग में शोक छा गया। अंतिम संस्कार मंगलवार की रात्रि ही दरौली स्थित सरयू नदी के तट पर किया गया। मुखाग्नि गायत्री देवी के एकलौते पुत्र सुशील पांडेय ने दी। बताते चले की कोरोना महामारी को लेकर अंतिम संस्कार में भीड़ न हो इसके लिए अंतिम
संस्कार देर रात्रि में कर दिया गया ! श्री पांडेय के माताजी के निधन पर कुमार बिहारी पांडेय, महंत राजकिशोर भारती, एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, हृदया पांडेय, सुनील पांडेय, तारकनाथ मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभास्कर पांडेय, राजेश पांडेय, डॉ राकेश कुमार तिवारी, मार्कण्डेय पांडेय, अमित पांडेय, रामनारायण तिवारी, बीरेंद्र चौबे, मदन जी परसर , रविप्रकाश तिवारी, भारतेन्दु भगत, अविनाश कुशवाहा, सरपंच संजय सिंह, चंद्र भूषण पांडेय, प्रभुनाथ पांडेय, पृथ्वी पांडेय, जटाशंकर मिश्रा, राजीव रंजन पांडेय, डॉ अरबिंद पांडेय, बशिष्ठ पाठक, प्रफुल्ल पांडेय, शम्भू नाथ मिश्रा, विनोद तिवारी, वृजेन्द्र पाठक सहित सैकड़ो लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। श्रीनारद मीडिया परिवार भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
यह भी पढ़े
छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार
पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन
भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग
मौत के 10 दिन बाद कब्र से निकाली गई लड़की की लाश