प्रेरणा वृद्धाश्रम में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया मातृ दिवस 

प्रेरणा वृद्धाश्रम में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया मातृ दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग माताओं को दिया गया सम्मान।

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरूक्षेत्र :

घरों से निकाले गए एवं अपनों द्वारा ठुकराए गए बुजुर्गों को आश्रय देने वाला प्रेरणा वृद्धाश्रम हर दृष्टि से समाज के लिए वास्तव में प्रेरणा बना हुआ है। प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ हर त्यौहार एवं अवसर उदाहरण बनता है। ऐसा ही क्षण मातृ दिवस के अवसर पर भी देखने को मिला। प्रेरणा वृद्धाश्रम में मातृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वृद्धाश्रम में रहने वाली सभी माताओं को शाल और पटका ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि आज समाज में स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि अपनी जननी को भी लोग अपनी माता मानने को तैयार नहीं होते हैं। सास की बात तो बहुत दूर की रह गई है। उन्होंने कहा कि मदर्स डे पाश्चात्य संस्कृति की देन है। हमारे यहां तो हमेशा ही माता का सम्मान रहा है। सदा से माता को प्रभु से भी ऊंचा मान गया है। इस अवसर पर साध्वी मोक्षिता भी उपस्थिति रही। संस्था के सक्रिय सदस्य हरिकेश पापोसा ने कविता के माध्यम से सुनाया कि माता का दर्जा तो भगवान से भी ऊपर होता है और भगवान भी जब इस धरा पर आए हैं तो माता की कोख से ही जन्म लेकर आए हैं।

इस अवसर पर डा. ममता सूद, राधा अग्रवाल शोधार्थी सुमन और रेनू खुंगर को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साध्वी मोक्षिता को भी शाल और अंगवस्त्र डाल कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, सीता देवी, मलकीत कौर, उषा सच्चर, सीता कौशल, विजय लक्ष्मी, क्षमा मल्होत्रा, कौशल देवी, बलजीत कौर, महेंद्र कौर, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी.श्रीवास्तव, सुशील कुमार गर्ग, नवदीप सिंह, पंकज कुमार मेहता इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में मातृ दिवस पर माताओं का सम्मान करते हुए।

यह भी पढ़े

लोकसभा आम चुनाव- 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए होगा वॉकथॉन का आयोजन 

टैम्पो पलटा और खुल गई पोल,कैसे ?

तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा- सीएम केजरीवाल

 सिधवलिया की खबरें :  महम्मदपुर में सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!