पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
कटिहार में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर और खलासी की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात फतुहा इलाके की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के जग्गू बिगहा निवासी ललन यादव की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ललन यादव की नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही चंदन कुमार ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था, जिस मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था।
बीती रात भी इसी मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच एक बार फिर से नोकझोंक हुई थी और बुधवार सुबह असामाजिक तत्वों ने लल्लन यादव के घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से लल्लन की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है, हालांकि मुख्य आरोपी चंदन कुमार फरार बताया जाता है। पुलिस मुख्य आरोपी चंदन की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के पति लल्लन यादव और पुत्र रहीस कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विनय कुमार का पुत्र चंदन कुमार द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस बात का उन लोगों ने विरोध किया था। परिजनों ने बताया कि लोक लाज को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी और आज सुबह अपराधियों ने उनके घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे गोली लगने से आशा देवी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
बिहार के कटिहार जिले में बुधवार की अहले सुबह फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव के पास दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में एक चालक और खलासी की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मृतक चालक की पहचान सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी मिथिलेश कुमार (26) तथा खलासी की पहचान सुपौल जिले के वार्ड नंबर 3 माही पट्टी मलाढ़ निवासी संतोष कुमार यादव (36) के रूप में हुई है। घटना के बाद कुरसेला फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 करीब 2 घंटे तक जाम हो गया, जिसके कारण दोनों ओर से आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बरेटा चौक पर पहले से सरसी जाने वाली एक ट्रक वहां खड़ी थी। ट्रक को सड़क पर खड़ाकर ड्राइवर कहीं चला गया था, जबकि खलासी गाड़ी में ही था। इस बीच कुरसेला से सुपौल जा रही एक ट्रक पीछे से टकरा गई। इससे सुपौल जा रही ट्रक के चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे से आ रही ट्रक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला।
घटना की सूचना पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ पहुंचे और मृतक के पास से मिले कागजात और अन्य प्रमाण पत्र और दूसरे ट्रक चालकों से मिले मोबाइल नंबर के आधार परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर मृतक के चाचा प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
नेशनल हाईवे 31 और स्टेट हाईवे 77 पर कुर्सेला, पोठिया और फलका थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद वाहनों की गति पर पुलिस और यातायात विभाग लगाम लगाने में नहीं हो पा रहे हैं।