पीड़ित परिवार से आज मिला राजद का प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल का शिष्टमंडल हरसिद्धि प्रखण्ड के मटियरीया गांव में विगत दिनों अपराधियो द्वारापवन गुप्ता की हत्या कर दिये जाने को लेकर उनके परिवार
जनो से मिला तथा घटना की पूरी जानकारी ली।साथ ही आश्वस्त किया गया कि हत्या के उपरांत प्रशासन के द्वारा जो स्थानीय लोगों पर बरबरतापूर्ण कारवाई की गई उसका
निष्पक्ष जांच करवा कर निर्दोष लोगों को छोड़ वाने का पूर्णतः प्रयास किया जाएगा।मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सुरेश यादव,पूर्वी चम्पारण लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री बिनोद कुमार श्रीवास्तव,विधायक डाॅ शमीम अहमद, विधायक मनोज यादव जी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू,
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी,संतोष कुशवाहा,मुमताज अहमद,पवन जी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुनचुन साह,शंभू गुप्ता,एनामुल हक,मदन साह,चंदन सहनी,एनामुल हक,भोला साह सहीत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।