अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, मोतीहारी, बिहार
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, पूर्वी चम्पारण के द्वारा मोतिहारी में चरखा पार्क से गांधी चौक तक कैंडल मार्च किया गया,और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मधुबनी में होली के दिन राजपूत समाज के 5 लोगों की निर्मम हत्या,बांका में संतोष सिंह की हत्या,शिवहर में आदित्य सिंह की हत्या और भभुआ में राकेश सिंह उर्फ तिरपन सिंह की हत्या के विरोध में संगठन के ओर से कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।होली के दिन मधुबनी के गोलीकांड में पुलिस प्रशासन एवं बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया।संगठन के ओर से अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।मधुबनी गोली हत्याकांड के स्थल से थाना की दूरी महज 10 मिनट के होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा 4 घंटे बाद पहुंचने को लेकर भी कहा गया कि पुलिस मिली हुई हैं।क्षत्रिय महासभा ने सरकार को चेताया कि सरकार अगर मधुबनी,बांका ,शिवहर और भभुआ के घटनाओं के अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो क्षत्रिय समाज इसके लिए सड़क से सदन के दरवाजों तक हुंकार भरेगा।पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, सरकारी नौकरी,मुआवजा एवं उचित न्याय देने के लिए सरकार से मांग की गई।इस सभा में कहा गया कि इस सुशासन के सरकार में अभी कुशासन का लोकतंत्र दिख रहा है।इस कैंडल मार्च में संगठन के प्रदेश महामंत्री जीतेश सिंह,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,गुड्डू सिंह उर्फ यशवंत सिंह,पूर्व आर्मी सत्येंद्र सिंह, टीवी अभिनेता राज रौशन सिंह,युवा मोर्चा महामंत्री सचिन राव राजपूत,रविंद्र सिंह, उमेश सिंह,अमरेंद्र सिंह, डॉ नागमणि सिंह, डॉ तरुण विजय,प्रतीक सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहें।