लोकसभा चुनाव के बीच मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई, 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय करेंसी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की मोतिहारी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को पुलिस ने भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि एक घर में छापेमारी कर 34 लाख से ज्यादा भारतीय और 60 लाख से ज्यादा नेपाली नोट बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर इनकम टैक्स और ईडी की टीमों को सूचना दे दी गई है.
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सोल के एक व्यवसायी के घर में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली पैसे जमा किए गए हैं. इसके बाद सबसे पहले इसका सत्यापन किया गया. फिर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे जब्त कर लिये गये’टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल के एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से करीब 34 लाख 34500 भारतीय नोट और करीब 60 लाख 18 हजार नेपाली रुपये यानी 94 लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए.
जब व्यवसायी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे जब्त कर लिये गये.आयकर विभाग जल्द ही करेगी कार्रवाई’ प्रथम दृष्टया मामला नोट बदलने का प्रतीत हो रहा है, जो अनाधिकृत है. मामले को लेकर आयकर विभाग और ईडी टीम को सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट में तीन नए आपराधिक कानूनों का मामला क्यों पहुंचा?
लोकसभा चुनाव के बीच मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई, 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय करेंसी बरामद
बिहार पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी : गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी बदमाश
प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा को लेकर सीवान में भारी उत्साह
औरंगाबाद पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से झलकी 34 चेहरों पर खुशी, मिले गुम हुए मोबाइल