मोतिहारी पुलिस ने निगरानी दरोगा को किया गिरफ्तार
कोर्ट से जारी वारंट के बाद हुई कार्रवाई, पढ़ें क्या है आरोप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने निगरानी विभाग में पदस्थापित दारोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर रंगदारी मांगने और गोली चलाने का गंभीर आरोप है.इस मामले में मोतिहारी कोर्ट से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था,जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया. वहीं रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ पिपरा थाना में एक मामला दर्ज है, जिसमें उन पर जबरन उगाही रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप है.
इस मामले की जांच के बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. इसके बावजूद, वे बेखौफ होकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से पैरवी कराने पहुंचे थे, लेकिन मोतिहारी पुलिस पहले से सतर्क थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.पढ़ें एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा वहीं इस मामले पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह कोई भी हो, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दारोगा निगरानी विभाग, पटना में पदस्थापित थे और मूल रूप से पिपरा थाना के बैरिया के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार दारोगा को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी. पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और व्यक्ति भी शामिल था.पढ़ें क्या है आरोप मामले में मोतिहारी न्यालालय के सीनियर वकील नवीन कुमार सिंह ने मोतिहारी न्यालालय में परिवाद संख्या
1199/22 दर्ज कराया, जिसके बाद न्यालालय के द्वारा वीडियो एवं गवाहों की सुनवाई के बाद सही पाते हुए बर्ष 2023 में जिले के पीपरा थाना को कुर्की करने का आदेश जारी किया था साथ ही पटना पुलिस अधीक्षक को सुचित करने का आदेश भी दिया था.आरोपी ही अपने गांव मे ईट भट्ठा चिमनी भी चलाता था, जो निगरानी में दरोगा पद पर पदस्थापित होने का धौस देकर वारंट के बाबजूद जब घर छुट्टी पर आता था तो चिमनी भठ्ठा पर बैठता था.
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है
तिरुपति लड्डू मामले में CBI ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है
ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं- पीएम मोदी