मोतिहारी पुलिस द्वारा जाली नोट कारोबारियों के विरूद्ध अभियान में ती लोगों को गिरफ्तार किया 

मोतिहारी पुलिस द्वारा जाली नोट कारोबारियों के विरूद्ध अभियान में ती लोगों को गिरफ्तार किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से पुलिस ने जाली नोट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 13 हजार 800 रुपया के जाली नोट बरामद हुए है. इन नोटों में सौ और दो सौ के नोट शामिल हैं. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से जाली नोट की खेप लेकर आए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जाली नोटों की खेप पकड़ी गई :पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा राजेपुर से जाली नोट की खेप लेकर मधुबन थाना क्षेत्र की ओर आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद राजेपुर और मधुबन थाना की पुलिस ने क्षेत्र में सघन वाहन जांच शुरू की. वाहन जांच के क्रम में मधुबन थाना क्षेत्र के पुरन्दर बाजिदपुर पंचायत भवन के पास एक बाइक पर सवार दो युवक की तलाशी ली गई. उसके पास से पांच हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए. उन दोनों के निशानदेही पर जाली नोट मंगाने वाले के घर पर छापेमारी की गई. जिसके घर से भी जाली नोट बरामद हुआ.

तीन तस्कर भी गिरफ्तार
जाली नोट के तस्करों में राजेपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव का रहने वाला नीरज कुमार और धनंजय कुमार के अलावा शिवहर जिला के विशुनपुर किशदेव का रहने वाला अरुण यादव भी शामिल है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले नीरज और धनंजय को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था, जिनके निशानदेही पर शिवहर के अरुण सिंह की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार तस्करों के पास से सौ रुपया के 104 और दो सौ रुपया के 17 पीस जाली नोट बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला:दहेज उत्पीड़न की जांच करने गई थी, दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी; चार गिरफ्तार

पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का  हुअस खुलासा

बैन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त

गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को देने की घोषणा पर हुआ बवाल,क्यों?

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज बीसीए और बीबीए की छात्राओं के यूनिवर्सिटी टॉपर  बनने पर जश्न

भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?

भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!