मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी का स्कार्पियो और बाइक के साथ 7 को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के एक स्पर्पियो और दो बाइक सहित अंतरजिला गिरोह के सात अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा वाहन चोरी कर चेचिस ईंजन नम्बर बदलकर खरीद बिक्री की जाती थी। गिरफ्तार वाहन चोरों ने अबतक 18 वाहन चोरी कर खरीद बिक्री किया है। गिरफ्तार चोर गोपालगंज ,अरेराज मलाही व गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले है।
अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गोबिंदगंज व मलाही थाना पुलिस ने बड़ी करवाई किया है। अरेराज पुलिस गोपालगंज और सिवान पुलिस से सम्पर्क कर फरार गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि मलाही थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाठक द्वारा गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में एक स्पर्पियो जिसका नम्बर बीआर 01पीएच 9154 व वाहन मालिक सहित चार को थाना लाया गया।
स्कार्पियो का जब डीटीओ से जांच कराया गया तो वह पटना जिला के परसा थाना क्षेत्र के सुनील कुमार के नाम पर अंकित पाया गया। पुलिस जब सुनील सिंह से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उनके द्वारा अपना गाड़ी वीडियो कॉल कर अपने पास की जानकारी दी गयी। हिरासत में लिए गए वाहन मालिक गोपालगंज जिला के हथुआ हथुआ के विश्वकर्मा यादव ,उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के आयुष पण्डेय, मलाही थाना क्षेत्र के बड़हरवा के रितेश राज व अमन राज से पूछताछ में चोरी की गाड़ी खरीद बिक्री करने का खुलासा हुआ। हिरासत में लिए गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि यह स्कार्पियो सिवान जिला के महराजगंज के चंदन सिंह से खरीद किया गया है। इस स्कार्पियो को बेचने के फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियो द्वारा पुलिस के समक्ष स्वीकार किया गया कि अबतक चोरी की 18 वाहनों का चेचिस रजिस्ट्रेशन नम्बर छेड़छाड़ कर बिक्री किया जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियो द्वारा गिरोह में शामिल कई अन्य लोगों की जानकारी दी गयी। पुलिस गोपालगंज व सिवान पुलिस से सम्पर्क कर गिरोह में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी में जुटी है। वही गोबिंदगंज थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी व सअनि लखनदेव पासवान द्वारा जितवारपुर रोड में सघन वाहन जांच के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के एचएफ डीलक्स बाइक को जब्त किया गया।
बाइक पर सवार मलाही थाना के मंझरिया के राकेश कुमार व रीतलाल कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बाइक चोरी का बताया गया। सत्यापन में जब्त बाइक गोबिंदगंज थाना से चोरी का निकला। गिरफ्तार चोरों ने उक्त बाइक को चटिया दियर के संदीप कुमार से खरीदने की बात स्वीकार किया। वही गोबिंदगंज पुलिस ने भेलानारी चौक से बिना रजिस्ट्रेशन के बाइक के साथ राहुल कुमार सिंह को संदिध हालत में पकड़ा गया। सत्यापन में जब्त बाइक डुमरिया घाट से थाना से चोरी का निकला। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
गले में सोने की चेन यानी जान पर आफत, चेन स्नेचर्स से परेशान मुजफ्फरपुर के लोग
राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया