मोतिहारी पुलिस ने यूपी के व्यवसायी से मारपीट कर 12 लाख की छिनतई मामले का किया खुलासा
चार बदमाशों को 60 हज़ार रुपये के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी (बिहार):
मोतिहारी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के व्यवसायी को कटे फ़टे नोट बदलने के लिए बुलाकर मारपीट कर 12 लाख रूपये छीनने का खुलासा किया है. अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार बदमाशों को छिनतई के 60 हज़ार रुपया के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशो में उत्तर प्रदेश जिला ,थाना व साकिन महाराजगंज निवासी मरहुल रोमल खान के पुत्र शाहनवाज खान, हरसिद्धि थाना के कृतपुर मठिया निवासी तेज बहादुर सिंह के पुत्र अमरेंद्र सिंह,हरसिद्धि के बगहा निवासी राजा राम ठाकुर के पुत्र रंजन ठाकुर एवं पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी आनंद प्रकाश ओझा को कटे फ़टे 24 लाख नोट बदलने के लिए हरसिद्धि थाना के कृतपुर मठिया में बुलाकर मारपीट कर 12 लाख रुपए छीन लिया गया. उत्तर प्रदेश के व्यवसायी को 15 अगस्त को दोपहर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया में बुलाया गया था. इस दौरान मारपीट कर ₹12 लाख रूपेया छीन लिए गए. व्यवसायी जख्मी होने के बाद इलाज के लिए गोरखपुर चला गया.इलाज के बाद व्यवसायी द्वारा घटना की जानकारी हरसिद्धि थाना को 18 अगस्त को आवेदन देकर किया गया.
व्यवसायी के आवेदन पर हरसिद्धि थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर वरीय अधिकारी को सूचना दिया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल चार बदमाशो को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार बदमाशो के पास से पुलिस ने व्यवसायी से छिनतई के 60 हज़ार रुपया भी जब्त किया.
गिरफ्तार बदमाशो ने घटना में शामिल और अपराधियों का खुलासा किया है. पुलिस और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के साथ हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि रवि रंजन कुमार, परि पुअनि अविनाश कुमार,परि पुअनि अमित कुमार,चौकीदार तफसीर आलम,रामबाबू सहित पुलिस बल शामिल थे.
यह भी पढ़े
मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली
सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस
भारत में मुर्गीपालन की स्थिति क्या है?
अनैतिक देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त
पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार
भूमि सुधारों की प्रभावशीलता का समालोचनात्मक मूल्यांकन
भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने के महत्त्व