मोतिहारी पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा
SP बोले- बाइक और मोबाइल चोरी की घटना को देते थे अंजाम
चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। पुलिस को सुचना मिली थी की कुछ अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र लक्ष्मण टोला ढेकहा में जमा हुए है। सुचना मिलते ही सदर एसडीओ राज के नेतृत्व में टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से दो युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।पूछताछ में उसने अपने दो और साथी के नाम का खुलासा किया।
दोनों ने बाइक और मोबाइल चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। उक्त अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी कर दो अन्य अपराधी एवं एक चोरी की बाइक तथा सात विभिन्न स्थानों से चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया हैं। गिरफतार अपराधियों की पहचान विकास कुमार, राहुल कुमार, शंभू कुमार और प्रेम रंजन कुमार सभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
क्या कहते है एएसपी
एएसपी आईपीएस राज ने बताया कि चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद से बाइक चोरी और मोबाइल चोरी पर रोक लगेगी, सभी शातिर चोर है। सभी का एक सूत्री कार्य यही है शहर के विभिन्न जगह से बाइक और मोबाइल चोरी करना।
एएसपी ने बताया की रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से एक अपाची बाइक चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही एसपी के निर्देश पर चोरी के महज 24 घंटे के अंदर शिकारगंज थाना क्षेत्र से बाइक को बरामद कर लिया। साथ ही चोरी में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर नाबालिग है।
- यह भी पढ़े
- गुठनी में महिला ने नदी में कूद आत्महत्या की किया कोशिश, पुलिस ने बचाया
- दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
- पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटी मोटरसाइकिल, चलाई गोली
महिला जदयू अध्यक्ष ने जारी की जिला कार्यकारिणी की सूची
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया,कैसे?