मोतिहारी पुलिस ने लूट की योजना किया नाकाम,हथियार समेत तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कारवाई करते हुए पीपरा थानाक्षेत्र के सीताकुंड के समीप घेराबंदी करते हुए तीन अपराधियो को एक देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे।
पकड़े गये तीनों अपराधियों की पहचान पंकज कुमार, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर,अफसर हुसैन थाना-केसरिया व संदीप कुमार, थाना-पीपराकोठी,जिला पूर्वी चंपारण के रूप हुई है।
पुलिस इनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा गोली एक बाइक व चार मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार तीनों का अपराधिक इतिहास है।इन पर चकिया केसरिया व सुगौली थाना में लूट समेत एनडीपीएस व उत्पाद के मामले दर्ज है।
वही इस संदर्भ में पिपरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी के अलावे पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार एसआई धर्मवीर कुमार चौधरी व सशस्त्र बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
बांदा जेल क्यों पहुंचे डीएम-एसपी और जज?
बाल्टीमोर दुर्घटना पर अमेरिकी कॉमिक्स ने बनाया नस्ली कार्टून
रोज़ा इफ्तार करके घर से निकले किशोर को चाकुओ से प्रहार कर मार डाला
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में जनता दरबार आयोजित किया
सिधवलिया की खबरें : पुलिस की मार से महिला की मौत