मोतिहारी पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, लूट की राशि एवं लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 03 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा, बलवा गांव के समीप गत जून माह में आशीर्वाद फाइनेंस के एक कर्मी से हुए 48 हजार रुपए लूट के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर गठित एसआईट द्वारा गिरफ्तार सभी अपराधी पिपरा थाना क्षेत्र के ही विभिन्न गांव के रहने वाले हैं।
चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तजावा कोईरगांवा गांव का राकेश कुमार. महुआवा गांव का गोलू कुमार उर्फ गोलू माफिया तथा खैरी माल गांव का तेजस्वी राय शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर उनके पास से लूट का 12 हजार रुपया व लूट में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि आशीर्वाद फाइनेंस के नीरज कुमार से अपराधियों ने गत 22 पराधियों ने गांव से। 28 मई को 48150 लूट लिए थे तथा उनकी बाइक भी छीन ली थी। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के पास से फाइनेंस कर्मी की लूटी गई बाइक व टैग बरामद कर लिया था ।
यह भी पढ़े
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद
दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। कोई हताहत नहीं
चंद्रयान-3 रोवर ने अपना कार्य पूरा किया और स्लीप मोड में चला गया