मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने जाली नोट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसपी के गुप्त सूचना पर सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में छौड़ादानो पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 10 हज़ार नगद भी बरामद किया है। पुलिस ने छौड़ादानो रक्सौल रोड में कार्रवाई किया है।
गिरफ्तार तस्कर पर पूर्व से भी दिल्ली स्पेशल सेल और रक्सौल थाना में जाली नोट का मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है।सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का तस्कर छौड़ादानो थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। एसपी के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में छौड़ादानो थाना पुलिस ने घेराबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। छौड़ादानो रक्सौल नहर रोड में एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा।
पुलिस ने खदेड़ कर बाइक को पकड़ा।पकड़े गए बाइक से पुलिस ने 1.44 लाख जाली व 10 हज़ार नगद रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के आशिफ राज के रूप में किया गया। गिरफ्तार तस्कर पर पूर्व में भी दिल्ली स्पेशल सेल व रक्सौल में जाली नोट का मामला दर्ज है।
पुलिस गिरफ्तार तस्कर से जाली नोट की तस्करी में शामिल और लोगो की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार,छौड़ादानो थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें
पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल
गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्यक्ति!
बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान
सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार
बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा
गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही विद्यालय के दो शिक्षकों की असामयिक मौत
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?
भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित