मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा
फरार 250 अपराधियों के घर चलाया बुलडोजर, 3160 को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतीहारी पुलिस अपराधियो ,ड्रग्स तस्कर,शराब माफियाओ व भूमाफियाओं की कमर तोड़ने के लिए दिन रात एक किए हुए है। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस मार्च महीना में अपराधियो पर आफत बनकर फरार अपराधियो के घर पहुची। पुलिस ने फरार 250 अपराधियो के घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की जप्ती की करवाई की।
वही पुलिस के भय से 6 इनामी अपराधियो ने पुलिस के समक्ष व न्यायालय में सरेंडर किया। वही पुलिस ने 3160 अपराधियों ,शराब माफियाओ को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजा। पुलिस के कार्रवाई से अपराधियो में हड़कंप मचा रहा।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मार्च महीने में पुलिस ने अपराधियो,शराब माफियाओ,ड्रग्स तस्करों व भूमाफ़ियाएओ सहित कार्यालय में दलालों के बिरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए 3160 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वही 1268 ने पुलिस दबिश को लेकर सरेंडर किया है। पुलिस ने लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन 100 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने 27000 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद करने के साथ 570 शराब तस्करों को दबोचा है।वही पुलिस ने अभियान चलाकर एक दिन में 250 फरार अपराधियो के घर का विधिवत कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया है। वही 419 फरार के घर पर इस्तेहार चस्पाया है।
पुलिस ने अभियान अनुसंधान चलकर 28 को उम्र कैद की सजा दिलवाया है। वही 08 को एनडीपीएस को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलवाया है।
यह भी पढ़े
कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
सीवान की खबरें : रासलीला का हुआ आयोजन
श्रीलंका से मिला ‘मित्र विभूषण’ पुरस्कार,क्यों खास है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी देशों से 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है
भारत की मदद को नहीं भूलना चाहिए- श्रीलंकाई मीडिया
वक्फ संशोधन बिल को जंगल कानून से भी अधिक खतरनाक – उलेमा बोर्ड