मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार

मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए आठ लाख रुपया लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल एक बैंककर्मी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अप्पू कुमार बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे युवक की पहचान बगहा जिला पुलिस के भैरोगंज थाना क्षेत्र के अनीस राज के रूप में की गयी.

इनकी गिरफ्तारी मोतिहारी सहित चार जिलों में हुए दस लूट कांड का खुलासा हुआ है.10 जुलाई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पांच पांच हथियारबंद अपराधियों ने स्पंदना स्फूर्ति बैंक में लूटपाट की थी. आठ लाख रुपया लूट लेने की बातें सामने आई थी. वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान में बैंक का फील्ड ऑफिसर अप्पू यादव की इस लूट कांड में संलिप्तता सामने आई.

कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

कैसे हुई गिरफ्तारीः अप्पू यादव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू हुई तो उसने बताया कि इस लूटकांड की साजिश में वह शामिल था. अप्पू ने अनीस राज के साथ मिल कर लूट की साजिश रची थी. घटना वाली रात बैंक में आकर रुक गया. जिस वक्त लूट हुई थी उस वक्त अप्पू बैंक में ही था. अप्पू की निशानदेही पर ही अनीस को बगहा से गिरफ्तार किया गया. अनीस ने कुल 10 लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बैंक का कर्मी मास्टरमाइंड:अनीस राज ने बैंकलूट की जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी बैंक को लूटने की साजिश बनाता तो पहले उसका रेकी करता है. रेकी के दौरान पैसे का लालच देकर बैंक के किसी कर्मी को अपने साथ शामिल कर लेता है. उससे बैंक की सारी जानकारी लेता फिर लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देता था. उसने बताया कि हरसिद्धि के स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए लूटकांड की पूरी प्लानिंग बैंक के फील्ड ऑफिसर अप्पू ने रची थी. उसी ने अनीस से मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिलाया था.

यह भी पढ़े

सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 28 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए

नवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद

बिहार में कांवरियों को लगा करंट, कईयों की मौत

क्या दिल्ली में ही है वक्फ की एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी?

क्या कम हो जाएंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां?

Leave a Reply

error: Content is protected !!