शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।
⏭️श्री नारद मीडिया / प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी ,पूर्वी चंपारण (बिहार)
#मोतीहारी प्रतिष्ठित दवा दुकान प्रभात मेडिकल स्टोर्स से दस लाख की रंगदारी मामले में तीन बदमाश हुए गिरफ्तार,
रंगदारी में प्रयुक्त मोबाईल ,सीम सहित दो कट्टा और जिन्दा कारतूस गिरफ्तार अपराधियो के पास से हुआ बरामद।
गिरफ्तार अपराधी आज ही करने वाले थे दुकान सहित कई अन्य जगहों पर दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी
प्रेस को किया संबोधित करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया की शहर के दवा व्यवसायी से अज्ञात अपराधियो द्वारा मोबाइल पर फोन कर दस लाख की रंगदारी की मांग किया गया था। रंगदारी नही देने पर जान मारने की धमकी दी गई थी। व्यवसायी के सूचना पर नगर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। वही एसपी के निर्देश पर तकनीकी शाखा के पुअनि मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर तीन अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम मोबाइल को भी जब्त कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियो पर पूर्व से भी कई आपराधिक मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान छतौनी थाना के बंगाली कालोनी के बिष्णु कुमार दास,मुफ़्सील थाना के बसंत पुर के विशाल कुमार व लोकसा गांव के विशाल कुमार सिंह के रूप में की गई। छापेमारी टीम में छतौनी थाना अध्यक्ष,नगर थाना अध्यक्ष,नाका 01 प्रभारी सहित तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।