Breaking

मोतिहारी के युवक की इंदौर में मौत :मां ने कंपनी पर हत्या का लगाया आरोप, तीन साल से कर रहा था काम

मोतिहारी के युवक की इंदौर में मौत :मां ने कंपनी पर हत्या का लगाया आरोप, तीन साल से कर रहा था काम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

17 सितंबर की सुबह 9 बजे भाई मुस्कान राउत का फोन बहन जूही के नंबर पर आया। इस दौरान भाई ने बताया कि कंपनी के लोग बहुत दबाव बना रहे है। इस पर बहन ने कहा कि आप वकील के साथ पास के थाना में जाइए और घटना की पूरी जानकारी दीजिए। इसके बाद भाई ने फोन रख दिया। एक घंटे बाद कंपनी के फोन से कॉल आया और बोला गया कि आपके भाई ने आत्म हत्या कर लिया है बहन का कहना है कि उसका इकलौता भाई आत्म हत्या नहीं कर सकता है।

उसकी हत्या कर दी गई है। घटना मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बाड़ाशंकर पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है। बता दे कि मुन्नीलाल राउत का 20 साल का बेटा मुस्कान राउत इंदौर (मध्यप्रदेश) में एक निजी कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करता था। कंपनी में पैसे का गबन हुआ तो उसका आरोप मुस्कान राउत के ऊपर लगा दिया गया। इसके बाद परिवार के सभी लोगों का खाता चेक कराया गया।

इसमें किसी भी तरह का लेनदेन का पता नहीं चला तो कंपनी के लोग उस पर दबाव बनाने लगे। कंपनी में तीन साल से कर रहा था काम परिवार में मुस्कान एक अकेला भाई और उसकी दो बहनें है। वह नौकरी कर घर का खर्च चलाता था। उसके कंधे पर बहन की शादी की भी जिम्मेदारी थी। मौत की खबर सुनते ही उसके पिता मुन्नी लाल राउत, मां पिंटू देवी, बहन काजल कुमारी और जूही कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। इन सभी का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद शव के लिए परिवार के लोग इंदौर रवाना हो गए है।

मुस्कान के मां ने बताया कि वह 22 सितंबर को घर आने वाला था। बहन के लिए लड़का देखने की बात हुई थी। मां ने आगे बताया कि वह इसी कंपनी में तीन साल से काम कर रहा था। कंपनी के कर्मी पर लगाया हत्या का आरोप मां पिंटू देवी ने कंपनी में कार्यरत प्रतिक शर्मा नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि प्रतिक ने उनके बेटे का फोन एक सप्ताह पहले ले लिया था। जब भी मोबाइल देने की बात करता तो वह बोलता था कि पहले दस लाख का जो गबन हुआ है, वह पैसा तुम जमा करो। मुस्कान ने यह बातें फोन पर बताया था, मध्यप्रदेश सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करती हूं। हालांकि मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े

बिहार के ‘सिंघम’ IPS शिवदीप लांडे ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा, कैमरे पर बताई वजह

ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक एवं सहभोज का हुआ आयोजन

जिला शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित

डीसीएबी, सीवान ने भागलपुर में आयोजित क्वालीफायर मैच में बिहार दिव्यांग टीम की जीत पर दी बधाई

गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट

सिधवलिया की खबरें : आत्‍महत्‍या मामले में सीआईडी की टीम मामले की जांच में जुटी

Leave a Reply

error: Content is protected !!