ऐप पर पढ़ें
मोटोरोला (Motorola) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इस फोन की एंट्री इस साल की दूसरी तिमाही में हो सकती है। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु और 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स और मार्केटिंग इमेज को शेयर कर दिया है। इसके अलावा एक और टिपस्टर ने इस फोन की यूरोपियल प्राइसिंग को भी लीक कर दिया है। यह फोन दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च हुए Motorola X40 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री कर सकता है।
कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा फोन
91 मोबाइल्स ने जो रेंडर इमेज शेयर किए हैं, उन्हें देख कर कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। ये रेंडर कुछ दिन पहले Evan Blass और Snooptechy के शेयर किए गए रेंडर्स से मेल खाते हैं। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले में स्लिम बेजल्स और सेंटर पंच-होल दिया गया है। फोन के मार्केटिंग फोटो से यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी इस फोन में IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस भी ऑफर करने वाली है।
शेयर किए गए इमेज को देखने पर पता चलता है कि फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर करने वाली है। यह कैमरा सेटअप स्क्वेयर मॉड्यूल में लगा है। इसमें दो बड़े सेंसर और एक छोट सेंसर शामिल है। फोन के टॉप एंड पर स्पीकर ग्रिल और एक माइक्रोफोन शामिल है।
मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
फोन के बॉटम में सिम ट्रे, प्राइमरी ग्रिल, माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मौजूद है। कंपनी इस फोन का पावर और वॉल्यूम बटन राइट एज पर दे रही है। पावर-बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। इससे यह कहा जा सकता है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
लीक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
बीते दिनों आई लीक्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। मोटो का यह फोन HDR10+, डॉल्बी विजन और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। फोन में कंपनी LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। कंपनी इस फोन में 4600mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है।
6 हजार रुपये से कम में खरीदें नोकिया और रेडमी के फोन, Samsung भी हुआ सस्ता
यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड MyUX 5.0 पर काम करेगा। स्नूपीटेक के अनुसार इस फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 899 यूरो (करीब 79,900 रुपये) हो सकती है।
(Photo: My Smart Price)