ऐप पर पढ़ें
कम कीमत में हैवी फीचर्स वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Motorola Edge 30 Fusion पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। फोन इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहा है। फोन तीन यूनिक कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ग्रे, सोलर गोल्ड और विवा मैजेंटा में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जो बेहद खूबसूरत हैं। कंपनी ने फोन को एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 50 हजार एमआरपी वाले इस फोन को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं कहां मिल रहा इतना सस्ता…
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
दरअसल, फोन फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन की एमआरपी 49,999 रुपये है लेकिन इस आप पूरे 10,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी फोन पर 26,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 25,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
सस्ता होगा POCO F5? भारत में 9 मई को होगा लॉन्च; बस इतनी होगी कीमत
मान लीजिए अगर आप पूरा एक्सचेंज बोनस पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 13,749 रुपये रह जाएगी, यानी आप इस फोन को एमआरपी से पूरे 36,250 रुपये तक कम में अपना बना सकते हैं!
Motorola Edge 30 Fusion की खासियत
फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh बैटरी है।